Domestic Help Precautions: घर में आने लगी हैं मेड सर्वेंट तो रखें इन 10 बातों का ध्यान

कोरोनावायरस से बचे रहने के लिए सामाजिक दूरी, आसपास साफ-सफाई रखना और व्यक्तिगत हाइजीन का पूरा ख्याल रखना जरूरी कदम है, वहीं लॉकडाउन के बाद भी हमें सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने घर में मेड सर्वेंट को आने की इजाजत दे दी है तो आपको कुछ आवश्यक बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं।
 
अगर आप घर में मेड सर्वेंट को वापस काम पर रखने के बारे में सोच रही हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि वे जिस जगह से आ रही हैं, उनके आस-पास कोरोना पॉजिटिव तो नहीं हैं?
 
मेड सर्वेंट के घर में आने से पहले उन्हें अपने हाथ-पैरों को अच्छी तरह साफ करने के लिए कहें। इसके लिए आप अपने एंट्री गेट पर ही पानी से भरी बाल्टी और हैंड वॉश रख सकते हैं।
 
मेड को फेस मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहें और जब वे आपके घर पर आए तो उन्हें एक फ्रेश मास्क और हैड ग्लव्स दें।
 
जब वे घर में आए तो उनकी चप्पल घर के बाहर ही उतरवा लें और उन्हें घर के अंदर पहनने के लिए साफ चप्पल दें। फिर उनके जाने के बाद इसे भी डिसइंफेक्ट कर लें।
 
जब तक मेड आपके घर में मौजूद रहे, उस दौरान सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि घर के हर सदस्य को मास्क पहनना चाहिए।
 
किसी भी चीज को हाथ लगाने से पहले उन्हें अपने हाथों को साफ करने के लिए कहें।
 
उनसे दूरी बनाए रखें। यदि आपकी आदत है काम में हाथ बंटाने की तो कुछ समय के लिए आप ऐसा न करें और आवश्यक दूरी बनाए रखें।
 
अगर कोई व्यक्ति बाहर से आ रहा है, जैसे मेड तो उन्हें बच्चों और बुजुर्गों के संपर्क में न आने दें।
 
व्यक्तिगत हाइजीन पर वे ध्यान दें, इस बात का ख्याल रखें।
 
बर्तन को धुलवाने के बाद आप उनका इस्तेमाल करने से पहले बर्तनों को धो लें, उसके बाद ही आप बर्तनों का इस्तेमाल करें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी