यूरिक एसिड कैसे कम करें, जानिए टिप्स

Health tips 
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने पर कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न होती हैं, जैसे गठिया रोग, जोड़ों में दर्द व सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे फूड जिसमें प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है, उनका ज्यादा सेवन करने से यूरिक एसिड शरीर में बनने लगता है।

यह प्यूरिन वाले खाने के पाचन से बना प्राकृतिक वेस्ट है। प्यूरिन जिनमें अधिक होते हैं, जैसे मीट, बीन्स, बीयर आदि, इनका अधिक सेवन शरीर में यूरिक एसिड को बढ़ाता है। आइए जानते हैं कि यूरिक एसिड को कैसे करें कम। 
 
पढ़ें 5 टिप्स-
 
- मछली व मटन का सेवन कम करें। यह शरीर में यूरिक एसिड का निर्माण करते हैं।
 
- अपनी डाइट में फाइबर को शामिल करें। फाइबर की मात्रा अधिक होने से यूरिक एसिड से छुटकारा मिल सकता है।
 
- यूरिक एसिड को कम करने के लिए अजवाइन का सेवन लाभकारी होता है। अजवाइन के पानी से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है।
 
- विटामिन सी के सेवन से यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है। अपनी डाइट में विटामिन सी को शामिल करने से इस समस्या से राहत मिलती है।
 
- भरपूर पानी पीने से यूरिक एसिड यूरिन के माध्यम से शरीर के बाहर निकल जाता है इसलिए दिनभर खूब पानी पीएं।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: बदलते मौसम में गला सूख रहा है तो इन 5 ड्रिंक्स से करें तर

ALSO READ: सांस लेने में तकलीफ होती है तो ये बातें काम की है
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी