शरीर के इन संवेदनशील अंगों को छूना, कई बीमारियों को न्योता देना हैं

आपने कई लोगों में एक अजीब सी आदत देखी होगी कि जब भी खाली बैठे होते हैं या जैसे ही कोई मौका या बहाना मिलता हैं तो अपनी आंख, कान, नाक या शरीर के किसी भी अंग को छूने लगते है या उसे खुजाते रहते हैं। ये बहुत अजीब आदत है जो कई लोगों में पाई जाती है। छोटे बच्चों को तो आपने कई बार इस तरह की हरकत करते देखा भी होगा। अगर आपको भी इस तरह की आदत हैं तो सावधान हो जाएं। शरीर के इन संवेदनशील अंगों 
को छूना आपको भारी पड़ सकता हैं।
 
1. आंखें
 
हमारी आंखें बहुत ही सेंसिटिव होती हैं और इनमें बहुत जल्दी इंफेक्शन होने की आशंका रहती है। आंखों को बार-बार रगड़ने से हमारे हाथों और नाखूनों में जो कीटाणु होते हैं, वे आसानी से आंखों में जा सकते हैं और सांस्क्रमण फेला सकते है। 
 
2. एनल
 
एनल में बहुत ज्यादा मात्रा में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, यदि आपने इसे बेमतलब छुआ है और हाथों को साबुन से नहीं धोया तो शरीर के दूसरे अंगों में इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है। एनल बहुत ज्यादा संवेदनशील, हिस्सा होता है, इसलिए इसे कभी भी बेमतलब टच नहीं करना चाहिए।
 
3. नाक
 
बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोगों को आपने नाक में उंगली डालकर साफ करते देखा होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने से आप अपनी नाक को और भी गंदा कर रहे हैं। नाक को उंगली डालकर साफ करने से आपकी उंगली के कीटाणु नाक में चले जाते हैं और नेजल इंफेक्शन व  फंगल इंफेक्शन की आशंका बढ़ा देते हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी