अभिनव प्रयोगों का नया हिन्दी इंटरनेट

अब इंटरनेट पर हिन्दी नई-नई प्रस्तुति, नए विचार, नई शुरुआत के साथ हर दिन चौंका रही है। एक अरब हिन्दीभाषियों को इंटरनेट पर लुभाने के लिए नित नए प्रयोग हो रहे हैं।

इसी दिशा में नवंबर 2014 में हिन्दी न्यूज पोर्टल वेबदुनिया ने फिर एक नया अध्याय जोड़ा और इंटरनेट पर वीडियो बुलेटिन के रूपमें समाचारों का प्रस्तुतिकरण शुरू किया गया। लंबे-लंबे समाचारों की तुलना में सरल, सटीक, स्पष्ट और संक्षिप्त समाचारों के सरल प्रस्तुतिकरण को खासी सराहना मिली और कंप्यूटर के अलावा मोबाइल के साथ बैठे हिन्दीभाषियों को भी टेलीविजन जैसी रोचक प्रस्तुति टेलीविजन के बिना और मनचाहे समय पर मिलने लगी।

जनवरी 2015 में समाचारों के साथ सामयिक और ज्वलंत मुद्दों पर विचारों की प्रस्तुति की आवश्यकता अनुभव की गई। इसी श्रृंखला में हिन्दी न्यूज पोर्टल पर वीडियो संपादकीय 'वेबवार्ता' की शुरुआत हुई। इससे आगे बढ़ते हुए अब बॉलीवुड से लेकर हर विषय के नित नए वीडियो जोड़े जा रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें