आमि चिनी गो चिनी तोमारे : किशोर का बेहतरीन गीत

- सुशो‍भित सक्तावत

"आमि चिनी गो चिनी तोमारे/ओ गो बिदेशिनी।"
(मैंने तुम्‍हें पहचान लिया, चीन्‍ह लिया, ओ दूर-देश की वासिनी)
सत्‍यजित राय की फिल्‍म 'चारुलता' (1964) का गीत है यह। गीतकार, रबींद्रनाथ ठाकुर (यह फिल्‍म भी रबींद्रनाथ के उपन्‍यास 'नष्‍ट नीड़' पर आधारित है), संगीतकार, स्‍वयं सत्‍यजित राय, और गायक, हमारे अपने किशोर कुमार।
 
परदे पर है बांग्‍ला सिनेमा की रुपहली जोड़ी सौमित्र चटर्जी और माधबी मुखर्जी। कथा का प्रसंग यह कि चारुलता (माधबी) के मन में अमल (सौमित्र) के प्रति अनुराग की कोंपल फूटी है, प्रीति का पलाश उसके भीतर अनुरक्‍त हुआ है। किंतु बाधा यह, कि वह विवाहिता है, परिणीता है। पति उसका, किंचित अधेड़ सही, किंतु भलामानुष है और चारु को उससे कोई प्रत्‍यक्ष शिक़ायत नहीं। किंतु, अमल उसके जीवन में प्रवेश कर चुका है। 
युवोचित उल्‍लास, कोमल भावना और कल्‍पनाशीलता से भरपूर, सुदर्शन, काव्‍यानुरागी, खिलंदड़। युवा होकर भी किशोरों-सी उत्‍फुल्‍लता, जो परिपक्‍व चारुलता के हृदय में हठात घर कर जाती है। चारुलता की उसी दुविधा की मनोदशा के बीच फिल्‍म में यह गीत आता है। 
 
अमल को दूर-दूर तक अनुमान नहीं कि चारु के मन में क्‍या है। आखर बहुत ख़ूब बांच लेता है वह, किंतु चारु की आंखों की भाषा पढ़ना उसे अभी नहीं आती। चारु की आंखों में एक अन्‍यमनस्‍क आमंत्रण है, तो दोष की अपराध-चेतना भी है। हृदय में उसके एक गीत फूटा है, किंतु उसे व्‍यक्‍त वह कर नहीं सकती, और अपने भीतर इतना विराट जलप्रपात कैसे संभाले, यह भी बड़ी कठिनाई।
 
यही दुविधा उसे आपादमस्‍तक मथती रहती है। कभी लगता है, जैसे अभी उसके रुलाई फूट पड़ेगी, कभी यह कि जैसे उल्‍लास के तमाम सोते उसके भीतर ही से फूटते हैं। गीत के भीतर यह सब अंतर्कथा की तरह चलता रहता है। किंतु अंतत: यह किशोर कुमार का गीत है। 
 
किशोर के स्‍वर में ऐसा पौरुष है, जो अन्‍यत्र दुर्लभ। एक ऐसी मनुहार, रति-चेष्‍टा, आमंत्रण, जिसकी उपेक्षा असंभव। किशोर का स्‍वर हतवीर्य नहीं है, हां ख़ूब पका फल गाछ पर ही गल जाए, रागात्‍मकता की वह अतिशय परिपूर्णता अवश्‍य उनमें है, जो अकसर निर्वेद के स्‍तरों को छू आती है। यही कारण है कि किशोर के स्‍वर में हमें उत्‍फुल्‍लता और उत्‍कटता दोनों एक साथ, साइमलटेनियसली, मिलेंगे। आप इन दोनों स्‍वरों-अंतरों को चाहें तो एक साथ चीन्‍ह भी सकते हैं (ग़ौर करें, जब इसी गीत में किशोर गाते हैं : 'देखेची हिृदीमाझारे')।
 
किशोर का स्‍वर किसी बेपरवाह आखेटक की भांति सृष्टि की समस्‍त रति-व्‍याकुल नवयौवनाओं का आवाहन करता है, किंतु जब वे बरबस उसकी ओर खिंची चली आती हैं तो वे पाती हैं कि प्रथम पुरुष तो अन्‍य पुरुष में बदल गया है, कि वह तो वस्‍तुत: विदेह है, अनंग है, कि दिशाएं ही उसकी देह है, कि बस हवा में उसका स्‍वर टंगा रह गया है : गाढ़ा और गझिन, और अब वही उनका अभीष्‍ट होगा, वही उनके अभिसार का आलंबन भी। किशोर के स्‍वर से अगर गहन प्रीति आपके मन में होगी तो चाहे जितने सुखों की कल्‍पना कर लें, अंतत: मन में उत्‍तर-राग की अवसन्‍नता ही लेकर लौटेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें