बाल झड़ने की समस्या से रहते हैं परेशान? तो अपनाएं सिर्फ ये 5 उपाय

बालों का झड़ना (hair fall) इन दिनों की एक आम समस्या है जिससे कई लोग परेशान हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे अचूक घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाने से आपको इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी - 
 
1 रात को आंवले का पॉवडर पानी में भिगो कर रख दें, फिर सुबह इसका पानी निथार दें। अब इस पॉवडर में 1-2 कागज़ी नींबू निचोड़ कर डालें। फिर इस पेस्ट से बालों की मसाज करें।
 
2 नीम के तेल की कुछ बूंदें नियमित रूप से नाक में डालने से और रोजाना दूध का सेवन करने से भी बालों के झड़नें की समस्या में राहत मिलती है।

ALSO READ: माइग्रेन के असहनीय दर्द में राहत दिलाए ये 5 उपाय, जरूर आजमाएं
 
3 उड़द की दाल को उबालें फिर उसे सिर पर रगड़-रगड़ कर लगाएं या मसाज करें। ऐसा नियमित करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है।
 
4) नींबू के रस में बड़ व बरगद की जटा पीसकर पेस्ट बनाए। अब इससे बालों को धोएं, फिर नारियल का तेल लगाएं, ऐसा करने से भी बाल झड़ने बंद होने लगते हैं।
 
5) एक चम्मच साबूत काले तिल और एक चम्मच भांगरे का पंचाग यानी कि फूल, फल, पत्ती, तना, जड़ को बारीक पीसकर पानी के साथ सेवन करने से भी बालों के झड़नें की समस्या में राहत मिलती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी