जानिए, इमली के फेसवॉश के बेमिसाल फायदे और इसे बनाने की विधि

आपने कई तरह के फेसवॉश सुने होंगे लेकिन शायद ही आपने कभी इमली के फेसवॉश और इसके फायदे के बारे में सुना हो। आइए, हम आपको बताते हैं इमली के फेसवॉश को इस्तेमाल करने के फायदे और इसे बनाने की विधि -
 
इमली के फेसवॉश के बेमिसाल फायदे -
 
1 इमली में पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम, आयरन, प्रोटीन और जिंक होता है। इसलिए इसके फेसवॉश को इस्तेमाल करने से  त्वचा में प्राकृतिक रूप से निखार आता है, साथ ही ये चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को भी हल्का कर खत्म करने में मदद करता हैं।
 
2 इमली में मौजूद एसिडिक गुण के चलते, ये चेहरे के लिए प्राकृतिक क्लीनर और टोनर भी होती है।
 
3 इमली का फेस वॉश त्वचा की रंगत को एकसार करने और झुर्रियों को आने से रोकने में मदद करता है।
 
आइए, जानते हैं कि इमली का फेस वॉश बनाने की विधि -
 
1 इसके लिए आपको दो चम्मच इमली का पल्प, एक चम्मच शहद, एक चम्मच जोजोबा ऑयल या बादाम का तेल, एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच विटामिन ई पाउडर व कैप्सूल की जरूरत होगी।
 
2 अब आप एक कटोरी लें और इसमें इमली के पल्प और दही को अच्छी तरह से मिला लें।
 
3 अब इसमें विटामिन ई पाउडर डालें, फिर 1 चम्मच गुलाबजल डालकर, बाकी बची सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
 
4 इसके बाद इस मिश्रण में शहद डालें और सबसे आखिर में जोजोबा ऑयल या बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
 
5 अब आपका इमली का फेस वॉश तैयार है। इसे किसी एयर टाइट जार व डिब्बी में भर कर रख लें और इस्तेमाल करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी