तुर्की में टला विमान हादसा, रनवे से फिसले विमान के 2 टुकड़े हुए, बाल-बाल बचे 177 यात्री

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (23:32 IST)
इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके 2 टुकड़े हो गए। हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
 
एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इजमिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाई अड्डे पर आ रहा है। प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया।
 
तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया। सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।
 
तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी