सोशल मीडिया पर भड़के बराक ओबामा

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (00:44 IST)
लंदन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया के गैर जिम्मेदारी से इस्तेमाल को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से जटिल मुद्दों को लेकर लोगों की समझ विकृत होती है और गलत जानकारियां फैलती हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा ने यहां एक साक्षात्कार में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख किए बगैर उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि सत्तारुढ़ लोगों को सोशल मीडिया पर किसी किस्म का संदेश भेजते समय सावधान रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के गैर जिम्मेदाराना इस्तेमाल से जटिल मुद्दों को लेकर लोगों की समझ विकृत होती है। ट्रंप माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने ऐसे भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की, जिसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाएगा और लोग केवल उन्हीं चीजों को पढ़ना और लिखना चाहेंगे जो उनके दृष्टिकोण के मुताबिक हों।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट का एक बड़ा खतरा यह है कि लोगों की वास्तविकता कुछ और होती है, लेकिन वे इंटरनेट पर कुछ और नजर आने का प्रयास करते हैं। ओबामा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई तरह की आवाजों और विभिन्न विचारधाराओं को मंच देता है, लेकिन इससे समाज का विभाजन नहीं होना चाहिए। इसके तहत सभी तरह की विचारधाराओं के लिए साझा मंच तलाशने का प्रयास होना चाहिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी