उड़ते विमान के कॉकपिट में लगी आग, पायलेट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (09:45 IST)
कुआलालम्पुर। लक्जमबर्ग के कारगोलक्स एयरलाइंस इंटरनेशनल कार्गो विमान में आग और धुआं निकलते दिखाई देने के बाद बुधवार देर रात मलेशिया के कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।


कारगोलक्स कंपनी ने पुष्टि की कि मलेशिया के कुआलालम्पुर से चीन के झेंगझोऊ के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद उड़ान संख्या सीवी7303 की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। कंपनी ने कहा, चालक दल के विमान के कॉकपिट में आग और धुआं निकलने की सूचना देने के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया।

इस अभियान में शामिल चालक दल ने वापस कुआलालम्पुर लौटने का फैसला लिया, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। राहत एवं बचाव दल को सतर्क रखा गया था और हवाई पट्टी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी