टेक्सास में बाढ़ से तबाही, क्या बोले ट्रंप...

मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (10:09 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया है कि अभूतपूर्व आंधी और तूफान की वजह से आई बाढ़ कुछ ऐसी है जिससे उबरने में टेक्सास को लंबा समय लगेगा क्योंकि इससे पहले इस तरह की आपदा कभी नहीं आई थी।
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा है। उन्होंने बताया है कि यह ऐतिहासिक है।
 
ट्रंप ने उष्णकटिबंधीय चक्रवात हार्वे के बारे में कहा कि संभवत: पहले इस तरह का कुछ नहीं हुआ है। खाड़ी तट पर सप्ताहांत में तूफान आया था और इसने ह्यूस्टन प्रांत को जल प्लावित कर दिया।
 
ट्रंप ने कहा कि मैंने इस तूफान के बारे में ‘सबसे बड़ा’ और ऐतिहासिक शब्द का इस्तेमाल होते हुए सुना। इससे पहले अमेरिकी नेता ने सूचित किया था कि उनकी टीम कांग्रेस के नेताओं के साथ इस तूफान से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए संपर्क में हैं। यह तूफान टेक्सास के तट से होता हुआ लुइसियाना की ओर बढ़ रहा है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें