जॉर्ज फ़्लॉयड की जिंदगी के 30 मि‍नट: क्‍या कहा था जॉर्ज ने जब उसकी गर्दन पुलि‍स अफसर के घुटने के नीचे दबी थी

पि‍छले दि‍नों अमेरि‍का में हुई नस्‍लीय हिंसा के दौरान जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत हो गई थी। एक अमरि‍की पुलि‍स अफसर के घुटने के नीचे दबे जॉर्ज फ़्लॉयड की तस्‍वीर को पूरी दुनिया ने देखा था।

इसके बाद जॉर्ज नस्‍लीय आंदोलन का प्रतीक बन गए। दुनियाभर में ‘ब्‍लैक लाइव्‍स मैटर’ नाम के कैंपेन चलाए गए थे। लेकिन अब हाल ही में जॉर्ज फ़्लॉयड के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

दरअसल इस मामले की अभी अदालत में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में जो दस्‍तावेज दाखिल किए गए उनसे मीडि‍या में कई जानकारी आई है।

अमेरि‍की मीडि‍या रि‍पोर्ट के मुताबि‍क जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे पुलिस अधिकारी ने जब अपने घुटने से उनकी गर्दन दबा रखी थी और वे जोर-जोर से सांस लेते और हांफते हुए पुलि‍स अधिकारी से कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे।

रि‍पोर्ट में बताया गया कि बॉडी कैमरा फुटेज और रिकॉर्ड हुई बातचीत के मुताबिक़ जॉर्ज फ़्लॉयड ने उस वक्‍त अपनी मां और बच्चों का नाम लिया था। उसने अधि‍कारी से यह भी कहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है।

जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के मुद्दे को लेकर नस्लवाद के ख़िलाफ़ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन आगे चलकर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन में बदल गए। दुनियाभर में इस मुद्दे पर बहस हो रही है। जॉर्ज फ़्लॉयड को हिरासत में लेने वाले चारों अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है और वे गिरफ़्तार किए गए हैं।

इसके साथ ही जॉर्ज की गर्दन को अपने घुटने से दबाने वाले पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन पर सेकेंड डिग्री मर्डर के आरोप लगाए गए हैं। हाल ही में जॉर्ज के अंतिम पलों से ट्रांसक्रि‍प्‍ट को सार्वजनिक किया गया था।

वहीं अभी तक जॉर्ज फ़्लॉयड की गिरफ़्तारी और उनकी ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध है, वो घटना को देखने वालों की तरफ से सोशल मीडि‍या में शेयर की गई पोस्ट से सामने आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी