जर्मनी ने किया नेट निरपेक्षता का समर्थन

शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (09:20 IST)
बर्लिन। अमेरिकी सरकार द्वारा नेट निरपेक्षता के कानून को खत्म किए जाने के बाद अब जर्मनी की सरकार ने कहा है कि वह खुली और मुक्त इंटरनेट व्यवस्था का समर्थन करती है।
 
वित्त मंत्रालय की एक महिला प्रवक्ता ने बताया कि जर्मनी ने अमेरिकी सरकार के कदम को संज्ञान में लिया है। प्रवक्ता ने सीधे इस पर टिप्पणी करने से इंकार दिया।
 
हालांकि महिला प्रवक्ता बीट बैरन ने बताया कि जर्मन सरकार यूरोपीय संघ की तरफ से पेश किए गए इंटरनेट के इस्तेमाल में भेदभाव को रोकने वाले कानून का समर्थन करती है। बैरन ने कहा कि एक डिजिटल समाज के सफलतापूर्ण विकास के लिए खुली और मुक्त इंटरनेट व्यवस्था अनिवार्य है क्योंकि इसमें सभी हिस्सा लेना चाहते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बराक ओबामा के कार्यकाल में लाए गए नेट निरपेक्षता कानून को निरस्त कर दिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी