नवाज शरीफ के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद

शनिवार, 25 नवंबर 2017 (23:01 IST)
लाहौर। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए गए नवाज शरीफ के आवास की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
 
तहरीक-ए-खत्म-ए-नबुवत, तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाईआर) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान के करीब 2,000 कार्यकर्ताओं ने पिछले 2 सप्ताह से ज्यादा समय से  इस्लामाबाद एक्सप्रेस-वे और मुर्री रोड को अवरुद्ध किया हुआ है। यह सड़क इस्लामाबाद को  इसके एकमात्र हवाई अड्डे और सेना के गढ़ रावलपिंडी को जोड़ती है। प्रदर्शनकारी खत्म-ए-नबुवत के उल्लेख के संदर्भ में चुनाव अधिनियम 2017 में बदलावों को लेकर  कानून मंत्री जाहिद हमीद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
 
लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने जाति उमरा रायविंड में पूर्व  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास की ओर जाने वाली सड़कों पर एलीट पुलिस कमांडो  तैनात किए हैं। उन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस का दल तैनात किया है, जहां  शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं और मौजूदा स्थिति में शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों को  सड़क मार्ग से यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
 
अधिकारी ने यह भी बताया कि एक अतिरिक्त पुलिस बल को शाहदरा भेजा गया है ताकि  वहां प्रदर्शनकारियों द्वारा बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को बचाया जा सके। प्रदर्शनकारियों  ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया था जिससे पुलिसकर्मियों को मजबूरन अपने आपको अंदर  बंद करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने शाहदरा में पुलिस थाने के बाहर पुलिस वाहनों को भी  फूंक दिया।
 
शरीफ ने जाति उमरा स्थित अपने आवास पर शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता भी की जिसमें प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी शामिल हुए। उन्होंने देश में प्रदर्शनों से उपजी  स्थिति पर चर्चा की। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि अब्बासी ने नवाज शरीफ के निर्देश पर  मीडिया ब्लैक आउट के आदेश दिए हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी