86 वर्षीय नेपाली पर्वतारोही की एवरेस्ट पर मौत

शनिवार, 6 मई 2017 (21:38 IST)
काठमांडू। नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की शनिवार को माउंट एवरेस्ट पर स्थित बेस कैंप में मौत हो गई। वे बीते 16 अप्रैल को काठमांडू से एवरेस्ट के लिए रवाना हुए थे।
 
‘हिमालयन टाइम्स’ के अनुसार, एक बार फिर से दुनिया की सबसे दउ ऊंची चोटी पर पहुंचने का ताज अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ पहुंचे शेरचान ने स्थानीय समयानुसार शाम 5:14 बजे अंतिम सांस ली। शेरचान 2008 में 76 साल की उम्र में एवरेस्ट पर पहुंचे थे और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।
 
बाद में जापानी नागरिक युचिरो मिउरा ने 80 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वे बीते 16 अप्रैल को काठमांडू से एवरेस्ट के लिए रवाना हुए थे। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें