अशरफ गनी ने महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न के मामले में जांच के दिए आदेश

बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (10:23 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ब्रिटेन के समाचार पत्र गार्जियन की उस खबर के बाद जांच के आदेश दिए हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि देश के फुटबॉल फेडरेशन के पुरुषों ने महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का यौन और शारीरिक शोषण किया।


शुक्रवार को गार्जियन में छपी इस खबर में टीम से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों के हवाले से कहा गया है कि महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न काबुल स्थित फेडरेशन के मुख्यालय और गत फरवरी में जॉर्डन के एक प्रशिक्षण शिविर में हुआ था। गार्जियन ने खालिदा पॉपल का भी हवाला दिया है।

पॉपल अफगानिस्तान फुटबॉल फेडरेशन में महिला फुटबॉल की पूर्व प्रमुख हैं, जिन्हें 2016 में देश छोड़कर डेनमार्क में शरण लेनी पड़ी थी। उनका कहना है कि उनकी अपनी जांच से यौन और शारीरिक शोषण, हत्या की धमकी और बलात्कार का खुलासा हुआ था। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार गनी ने इस खबर को अफगानिस्तान के लोगों के लिए स्तब्ध करने वाला बताया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी