शारजाह में जलते हुए जहाज से सुरक्षित निकाले गए 13 भारतीय

बुधवार, 8 मई 2019 (23:48 IST)
दुबई। शारजाह में खालिद बंदरगाह पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने वाली दमकलकर्मियों की एक टीम ने उस मालवाहक जहाज से 13 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया जिसमें भीषण आग लग गई थी। जहाज में 6,000 गैलन डीजल, 120 निर्यात किए गए वाहन और 300 वाहन के टायर थे, जो आग में तबाह हो गए।
 
'खलीज टाइम्स' ने शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल समी अल-नकबी के हवाले से कहा कि दमकलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच चालक दल के सभी सदस्यों को समय रहते जहाज से निकाल लिया।
 
अधिकारी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा को सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर शारजाह क्रीक में एक मालवाहक जहाज में आग लगने की सूचना मिली और उनकी टीम 5 मिनट के भीतर ही वहां पहुंच गई।

राहत दल के सदस्यों ने प्राथमिक उपचार और भोजन भी मुहैया कराया। आग लगने के कारणों की जांच के लिए शारजाह पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी