‘टूलकिट’ में पाकिस्‍तान की एंट्री, कहा, जम्‍मू कश्‍मीर जैसा कर रहे मोदी और आरएसएस

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (17:39 IST)
किसान आंदोलन में टूलकिट मामले में दिशा रवि को गि‍रफ्तार करने के बाद अब पाकिस्‍तान की एंट्री हो गई है।
पाकिस्‍तान ने टूलकिट और जम्‍मू कश्‍मीर मामले में मोदी सरकार पर एक जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि सरकार अपने खि‍लाफ उठने वाली हर आवाज को दबा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इस मामले में भारत सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि भारत सरकार अपने खिलाफ उठने वाली सभी आवाजों को दबा रही है।

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए इमरान की पार्टी ने लिखा है,

मोदी और आरएसएस सरकार के खि‍लाफ उठने वाली आवाजों को दबा रही है

तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने आगे लिखा है,

'विरोधियों को ठीक उसी तरह दबाया जा रहा है जैसे जम्मू-कश्मीर में किया गया, क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स का इस्तेमाल कर नैरेटिव तैयार करना शर्मनाक है, लेकिन अब उन्होंने ट्विटर टूलकिट केस में दिशा रवि को भी अरेस्ट कर लिया है’ 

इस ट्वीट के साथ इमरान की पार्टी ने #IndiaHijackTwitter का इस्तेमाल किया है।

पुलिस का कहना है कि ग्रेटा थनबर्ग ने जब उस डॉक्युमेंट को गलती से शेयर किया था तो दिशा रवि ने ही उन्हें बताया था कि उन्होंने गलती कर दी है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि इस संबंध में गूगल से भी उसे कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक निकिता जैकब के घर पर ही टूल किट को तैयार किया गया था। इसे शांतनु की ओर से बनाई मेल आईडी के जरिए क्रिएट किया गया था। इसके अलावा दिशा रवि ने उस वॉट्सऐप अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है, जिसे टूलकिट को वायरल करने के लिए बनाया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी