क्‍यों ट्रेंड कर रहा कभी न हारने वाला फाइटर अंडर टेकर?

सोमवार, 22 जून 2020 (16:00 IST)
एक जमाना था जब हर बच्‍चे के बेडरुम में अंडर टेकर का पोस्‍टर लगा हुआ था। वे जल्‍दी से अपना होम वर्क पूरा कर के शाम को टीवी के सामने बैठ जाते थे। प्रोग्राम होता था डब्‍लूडब्‍लूई।

इन सबके बीच जो सबसे दिलचस्‍प बात थी वो यह कि‍ दुनिया इधर की उधर हो जाएगी लेकि‍न उनका हीरो अंडर टेकर किसी भी फाइटर से नहीं हारेगा।

लेकिन कभी न हारने वाला यह फाइटर अंडर टेकर फि‍लहाल ट्वि‍टर पर जबरदस्‍त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। लोग भावुक हो रहे हैं। वे ट्वीट कर रहे हैं। अब तक हजारों लोगों ने अंडर टेकर को लेकर अपनी-अपनी बातें, यादें और एक्‍सपिरिएंस शेयर किए हैं।

आखि‍र क्‍या है कारण। दरअसल हाल ही में अंडर टेकर पर एक डॉक्‍यूमेंट्री फि‍ल्‍म बनाई गई थी,जि‍समें कहा गया था कि‍ अंडर टेकर अब जल्‍दी ही रैसलिंग की दुनि‍या को अलवि‍दा कह देंगे। यानी डेडमैन अब कभी खुंखार और खतरनाक तरीके से दुश्‍मन को पछाडते हुए रिंग में नजर नहीं आएंगे।

बस यह खबर फैलते ही अंडर टेकर के दीवानों में एक मायूसी छा गई। किसी ने शुक्रि‍या कहा तो किसी ने अलविदा अंडर टेकर कहा। कोई भावुक हुआ तो किसी ने कहा कि वो अपनी रैसलिंग के लि‍ए हमेशा याद किए जाएंगे।
दरअसल अंडर टेकर की विदाई का खुलासा तब हुआ जब खुद डब्‍लूडब्‍लूई के अकांउट हैंडल से एक ट्वीट कि‍या गया। अंडर टेकर के एक फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा था- थैंक यू अंडर टेकर।

बता दें कि अंडर टेकर करीब 30 सालों से रैसलिंग की दुनि‍या में फाइट कर रहे थे। दुनियाभर में उनका नाम है। बच्‍चों से लेकर नौजवानों तक उनके हजारों-लाखों लोग दीवाने हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी