फेसबुक पर बच्चे नहीं देख पाएंगे हथियारों का विज्ञापन, लगाया बैन

सोमवार, 18 जून 2018 (08:55 IST)
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाओं के बाद बंदूक रखने पर नियंत्रण को लेकर चल रही बहस के बीच 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हथियार एक्सेसरी (हथियारों के रखरखाव व सजावट के सामान) के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।


मीडिया रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गई है। सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक बच्चे के विज्ञापन में फिलहाल हथियारों तथा उनमें लगने वाले मैगजीन जैसे सुधारों के विज्ञापनों पर रोक लगाता है। अब फेसबुक ने अतिरिक्त कदम उठाते हुए हथियारों की एसेसरी के विज्ञापनों पर भी उम्र संबंधी शर्त लगा दी है।

उसकी यह नई विज्ञापन नीति 21 जून से प्रभावी होगी। इससे पहले यू-ट्यूब ने कहा था कि वह हथियारों एवं एसेसरीज बेचने वाली वेबसाइटों का लिंक मुहैया कराने वाले तथा इनका प्रचार करने वाले वीडियो पर रोक लगाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी