आज तक फाइनल में कभी नहीं हारी इस खिलाड़ी की टीम

रविवार, 27 मई 2018 (18:30 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर होगी। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पास न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज हैं बल्कि शानदार बल्लेबाज भी हैं। लेकिन हैदराबाद के पास एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो उसे आज फाइनल जितवा सकता है।

 
इस खिलाड़ी का नाम है यूसुफ पठान। पठान ने जब-जब भी किसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला है, जीत उन्हीं की टीम की हुई है। यूसुफ पठान ने अभी तक 3 आईपीएल फाइनल खेले हैं और  तीनों में ही उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2008 में यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, तब राजस्थान ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हराया था।
 
आईपीएल 2012 में पठान कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की तरफ से खेले थे, तब फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था। आईपीएल 2014 में भी कोलकाता की टीम जब आईपीएल जीती थी, तब भी वे कोलकाता की टीम की ओर से खेले थे।
 
यूसुफ पठान के साथ ऐसा सिर्फ आईपीएल में भी नहीं हुआ है कि जब भी वे फाइनल में अपनी टीम के साथ खेले हैं और उनकी टीम जीती हो, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यूसुफ फाइनल में खेले हैं, तो जीत उन्हीं की टीम की हुई है। 2007 में जब भारत की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो यूसुफ पठान टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा वर्ल्ड कप 2011 में भी यूसुफ भारतीय टीम में थे और भारत चैंपियन बना था।
 
इस साल के आईपीएल में भी यूसुफ पठान फाइनल में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य हैं। अब यह देखना मजेदार होगा कि क्या इस बार भी यूसुफ अपनी टीम के लिए लकी  चार्म साबित होंगे और अपनी टीम को फाइनल का खिताब जितवाएंगे?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी