IPL 2019 : शीर्ष पर लौटने के लिए दिल्ली की आखिरी कोशिश, राजस्थान की टीम के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

शुक्रवार, 3 मई 2019 (16:51 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल-2019 के प्लेऑफ में पहले ही स्थान पक्का कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स लीग चरण के आखिरी मुकाबले में अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाहें तालिका में एक बार फिर अपना शीर्ष स्थान हासिल करना होगा जिसे वह गंवा चुकी है।
 
आईपीएल तालिका में एक समय शीर्ष पर पहुंच गई दिल्ली अब तालिका में 3रे नंबर पर खिसक गई है और उसके 13 मैचों में 16 अंक हैं, वहीं उससे आगे मुंबई इंडियंस भी 13 मैचों में 16 अंक और बेहतर रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स सर्वाधिक 18 अंक लेकर शीर्ष पर है।
 
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली प्लेऑफ में पहले ही पहुंच गई है लेकिन यदि वह राजस्थान को बेहतर रन रेट से हरा पाती है तो उसके पास शीर्ष पर वापस पहुंचने का एक मौका हो सकता है। यह दिल्ली का लीग में आखिरी मुकाबला भी है इसलिए उसके लिए यह मैच काफी अहम होगा।
 
दूसरी ओर राजस्थान की टीम के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा जिसके अभी तालिका में 11 अंक हैं और वह 5वें नंबर पर है। उसके आगे चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जो 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
 
दिल्ली को आखिरी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 80 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। इस मैच में कप्तान अय्यर के 44 रन को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, श्रेयस और शिखर धवन टीम के स्टार बल्लेबाजों में शामिल हैं और अब तक टीम के लिए उनका अहम योगदान रहा है। हालांकि पिछले प्रदर्शन के बाद निश्चित ही टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।
 
धवन (470) और अय्यर (427) टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। लेकिन टीम और टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिससे दिल्ली को बड़ा झटका लगा है। रबादा 12 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में क्रिस मौरिस, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट पर अधिक जिम्मेदारी रहेगी।
 
दूसरी ओर राजस्थान की टीम के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है जिसमें वह अपनी आखिरी उम्मीदों के लिए खेलेगी। हालांकि उसके लिए स्थिति आसान नहीं होगी। राजस्थान का पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ परिणामरहित रहा था। टीम के पास हालांकि मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और कप्तान स्टीव स्मिथ (319), संजू सैमसन (337), अजिंक्य रहाणे (391) सभी टीम के शीर्ष स्कोररों में है।
 
वहीं टीम के पास श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी जैसे बढ़िया गेंदबाज हैं। गोपाल 18 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं और टीम के लिए एक बार फिर उपयोगी साबित हो सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी