रविचंद्रन अश्विन को बड़ी राहत, एमसीसी ने 'मांकड़िंग' को ठहराया नियमानुसार

बुधवार, 27 मार्च 2019 (22:22 IST)
लंदन। क्रिकेट के नियम निर्धारण करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने आईपीएल में विवाद का मुद्दा बन चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के जोस बटलर को रनआउट करने के मांकड़िंग तरीके को सही और नियमानुसार बताया है।
 
आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज जोस बटलर को तब रनआउट किया था जब वे नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर खड़े थे। इस मांकड़िंग तरीके को खेल भावना का उल्लंघन बताते हुए अश्विन का काफी विरोध हुआ है।
 
हालांकि क्रिकेट के नियम बनाने वाली वैश्विक संस्था एमसीसी ने इस मामले में अश्विन का समर्थन किया है। एमसीसी ने कहा कि यह खेल भावना का उल्लंघन नहीं है, क्योंकि नियमानुसार नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को गेंद डलने तक क्रीज में रहना चाहिए।
 
एमसीसी के नियम 41.16 के तहत यह नियम निर्धारित है कि नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज यदि गेंद डलने से पूर्व ही क्रीज छोड़ता है तो उसकी बेल्स उड़ाई जा सकती हैं।
 
यदि गेंदबाज बल्लेबाज को रनआउट करने में सफल रहे या न रहे इस गेंद को भी ओवर में गिना नहीं जाता है। यदि गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को रनआउट करने में विफल रहता है तो अंपायर को इस गेंद को डेड बॉल घोषित करना चाहिए।
 
एमसीसी ने बयान में कहा कि इस पूरे विवाद का मुद्दा यही है कि नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज ग्राउंड छोड़ सकता है या नहीं और हम बता दें कि नियम में कहीं नहीं लिखा कि रनआउट करने से पहले आपको बल्लेबाज को चेतावनी देनी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी