डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप और इमरान ताहिर को मिली पर्पल कैप

सोमवार, 13 मई 2019 (21:30 IST)
हैदराबाद। आईपीएल के 12वें संस्करण में सर्वाधिक रनों के लिए ऑरेंज कैप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और सर्वाधिक विकेटों के लिए पर्पल कैप चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर के सिर सजी।
 
वॉर्नर ने आईपीएल-12 में 12 मैच खेले और 69.20 के औसत से सर्वाधिक 692 रन बनाए जिनमें 1 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे लेकिन चेन्नई के ताहिर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में 2 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 26 पहुंचा दी और पर्पल कैप ले उड़े।
 
वॉर्नर के बाद दूसरे नंबर पर रहे किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल जिन्होंने 14 मैचों में 593 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के क्विंटन डीकॉक ने 529 रन बनाए और वे तीसरे नंबर पर रहे।
 
सर्वाधिक विकेटों के लिए मिलने वाली पर्पल कैप पर ताहिर ने कब्जा कर लिया। ताहिर के 17 मैचों से 26 विकेट रहे जबकि रबाडा के 12 मैचों में 25 विकेट रहे। इस क्रम में तीसरे नंबर पर चेन्नई के दीपक चाहर रहे जिन्होंने 22 विकेट लिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी