#RCBvCSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB को 8 विकेट से रौंदकर IPL में उम्मीदों को जिंदा किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (18:45 IST)
दुबई। ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक (65) की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने रविवार को आईपीएल 2020 के रोचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 8 विकेट से रौंदकर अपनी उम्मीदों को एक बार फिर जिंदा कर दिया है। विराट कोहली के अर्धशतक से RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन एकत्र किए। चेन्नई ने 8 गेंद शेष रहते 2 विकेट पर 150 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट से जीती
चेन्नई ने 18.4 ओवर में 2 विकेट कोकर 150 रन बनाए
आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 65 रनों पर नाबाद (51 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) 
महेंद्र सिंह धोनी 19 रन पर नाबाद (21 गेंद, 3 चौके) 
आउट होने वाले बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (25) और अबांती रायुडू (39) रहे
चेन्नई को विजयी छक्के की जरूरत : इस मैच में अब चेन्नई को विजयी छक्के की जरूरत है जबकि 12 गेंद बाकी हैं। गायकवाड़ 55 और धोनी 19 रन पर नाबाद।

चेन्नई जीत से 10 रन दूर : मैच में अब केवल 18 गेंदों का खेल बाकी है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत से 10 रन दूर हैं। 17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 136 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 55 और महेंद्र सिंह धोनी 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा : चेन्नई ने 13.3 ओवर में दूसरा विकेट 113 रन के कुल स्कोर पर गंवाया। युजवेंद्र चहल ने अबाती रायुडू को 39 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 14.2 ओवर में चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 118 रन बनाए हैं। 34 गेंदों पर जीत के लिए उसे 28 रनों की जरूरत है। ऋतुराज गायकवाड़ 50 और महेंद्र सिंह धोनी 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

चेन्नई जीत से 35 रन दूर : आईपीएल लीग में 8 मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज जीत की ओर अग्रसर हो रही है। अब उसे 42 गेंदों में जीत के लए 35 रनों की दरकार है। ऋतुराज गायकवाड़ 39 और अंबाती
रायुडू 26 रन पर क्रीज में हैं। 13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 111 रन।

चेन्नई की अच्छी शुरुआत : चेन्नई ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए 10.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 87 रन बना लिए। अब उसे जीत के लिए 58 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत है। ऋतुराज गायकवाड़ 39 और अंबाती रायुडू 26 रन पर नाबाद हैं। चेन्नई ने एकमात्र विकेट फाफ डू प्लेसिस (25) का खोया है।   
कप्तान कोहली का अर्धशतक : इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया है। विराट ने 43 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
 
4 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंचे : रॉयल चैलेंजर्स के चार बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंचे। मोईन 1, क्रिस मॉरिस 2, गुरकीरत सिंह 2 और वॉशिंगटन सुंदर 5 रन का ही योगदान दे सके। 
 
सैम कुरेन सबसे सफल गेंदबाज : चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सैम कुरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। कुरेन ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा दीपक चाहर ने 31 रन देकर 2 और सेंटनर ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया। 

बेंगलोर ने इसुरू उदाना की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को अंतिम एकादश में शामिल किया है। चेन्नई ने भी शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड की जगह मिशेल सेंटनर और मोनू कुमार को टीम में लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी