IPL 2020 : यूएई में IPL मैचों को देखने के लिए दर्शकों को मिल सकती है छूट

गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (23:38 IST)
दुबई। क्रिकेट दीवानों के लिए खुशखबर...अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) को उम्मीद है कि 19 सितम्बर से होने जा रही दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल (IPL 2020) के 13वें संस्करण में दर्शकों (spectators) को स्टेडियम में आने की छूट मिल सकती है।

कोरोना महामारी के बाद जब अंतररष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई तो इंग्लैंड में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज दर्शकों के बिना खेली गई है लेकिन शायद आईपीएल में ऐसा न हो।
 
विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने क्रिकेट की वापसी इस शर्त पर की थी कि मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं रहेंगे। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज बिना दर्शकों के हुई लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि आईपीएल में दर्शकों के आने की रियायत मिल सकती है। आईपीएल का पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितम्बर को रात 7.30 बजे से खेला जाएगा।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि मैचों में दर्शकों की उपस्थिति रहेगी और इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगे और यह भी तलाशेंगे कि दर्शकों के लिए किस तरह के प्रोटोकॉल की जरूरत पड़ेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड भारतीय बोर्ड से भी दर्शकों की जरूरत के बारे में बात करेगा।
 
आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आईपीएल के आयोजन की सहमति मिलने के बाद से अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस टी-20 लीग की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 
53 दिन तक चलने वाले आईपीएल के कुल 60 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। यूएई में स्टेडियम में आईपीएल के दौरान भारत जैसा उत्सव जैसा माहौल बनाना तो मुश्किल होगा क्योंकि कोरोना के खतरे को देखते हुए मैच जैव सुरक्षा वातावरण में खेले जाएंगे।
 
यूं देखा जाए तो आईपीएल खेलने वाली टीमों का यहां आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। गुरुवार को 8 फ्रेंचाइजी में से 3 फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें यहां पहुंच गई।
 
गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंच जाएंगी जबकि अन्य 2 टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेगी। यूएई में आईपीएल को लेकर माहौल गर्म होने लगा है। यदि दर्शकों को स्टेडियम आने की छूट मिल जाती है तो यह सोने पर सुहागा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी