IPL छोड़ चुके खिलाड़ी का खुलासा, इस जिद के कारण हर साल हारती है RCB

WD Sports Desk

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (17:15 IST)
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडु का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों की दबाव की परिस्थितियों में असफलता के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीत पाया है।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे रायुडु ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन संभवत: उनका इशारा वर्तमान टीम में शामिल तीन सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी की तरफ था।

आरसीबी ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने अभी तक इस सत्र में 203 रन बनाए हैं लेकिन डुप्लेसी 65 और मैक्सवेल 31 रन ही बना पाए हैं।

"No big-name batter is seen playing for RCB when they are under pressure. Such teams never win. This is why they have not won the IPL for so many years."

Ambati Rayudu has expressed his opinions on RCB's poor start in IPL 2024.#AmbatiRayudu #RCB #RCBvsLSG #IPL2024 #Cricket pic.twitter.com/8FFIBSVmin

— Wisden India (@WisdenIndia) April 3, 2024
रायुडु ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘आरसीबी के गेंदबाज हमेशा अधिक रन लुटाते रहे हैं और उसके बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘दबाव की परिस्थितियों में कौन बल्लेबाजी कर रहा होता है। भारत के युवा बल्लेबाज और दिनेश कार्तिक। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े नाम रखने वाले खिलाड़ियों को दबाव झेलना चाहिए था लेकिन तब वे कहां होते हैं। वे सभी तब ड्रेसिंग रूम में विराजमान होते हैं।’’

रायुडु ने कहा,‘‘सोलह साल हो गए हैं और आरसीबी की वही पुरानी कहानी है। जब दबाव की स्थिति होती है तो कोई भी बड़ा खिलाड़ी मौजूद नहीं होता है। सभी युवा खिलाड़ी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं जबकि सभी बड़े खिलाड़ी शीर्ष क्रम में आते हैं। यही कारण है कि टीम ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी