मुफ्त पढाई के लिए चुना था क्रिकेट, आज राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के रग रग में सिर्फ यही खेल शामिल

WD Sports Desk

गुरुवार, 28 मार्च 2024 (17:45 IST)
Rajasthan Royals Nandre Burger Player Profile : दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे बल्कि मुफ्त पढाई के लिए उन्होंने खेल को चुना।
 
उन्हें 2014 में क्रिकेट ट्रायल के जरिए विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी (University of the Witwatersrand) में दाखिला और पूरी स्कॉलरशिप मिली। उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।
 
South Africa के 28 वर्ष के तेज गेंदबाज Nandre Burger ने पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया

ALSO READ: IPL 2024 : Pat Cummins के दिए हुए मंत्र से अभिषेक शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों का किया बुरा हाल, कायम किए बड़े रिकॉर्ड
Rajasthan Royals ने उन्हें 50 लाख रूपए में खरीदा जबकि उन्होंने पिछले महीने SA20 में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के लिए खेला था।
 
बर्गर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ अजीब लगता है ना। विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं। मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था लेकिन मुफ्त पढाई के लिए हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी। क्रिकेट मेरी पढाई के लिए बैकअप था।’’
 
उनकी यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन (Neil Levenson) ने उनमें एक सक्षम तेज गेंदबाज देखा।
 
बर्गर ने कहा ,‘‘ पहले तो मैं हंसा कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता हूं । मैं 145 किमी से नहीं डाल सकता। मैने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा।’’  
 
“फिर मुझे जोबर्ग - हाईवेल्ड लायंस में फ्रेंचाइजी टीम में नेट गेंदबाज बनने का मौका मिला। मैंने हमेशा दोस्तों और माता-पिता के साथ बैकयार्ड में क्रिकेट खेला है, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरे मन में कभी पेशेवर बनने की इच्छा थी।"

बर्गर ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 11, 5 और 1 विकेट लिया है।
 
पिछले दिसंबर में गकेबरहा में अपने दूसरे वनडे में बर्गर ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका को भारत को 211 रन पर आउट करने में मदद मिली। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी