शशांक के अर्धशतक पर पंजाब के किसी खिलाड़ी ने डगआउट पर नहीं बजाई ताली (Video)

WD Sports Desk

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (17:52 IST)
200 रनों का पीछा कर रही पंजाब किंग्स 111 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। गुजरात अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही थी और मान चुकी थी कि मैच उनकी गिरफ्त में है। लेकिन क्रिकेट का खेल इसलिए ही रोमांचक कहा जाता है।

जहां बड़े बडे पंजाबी नाम फ्लॉप हुए वहीं 20 लाख में त्रुटिवश पंजाब किंग्स टीम में शामिल हुए शशांक सिंह ने एक ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि मैच को गुजरात की गिरफ्त से दूर ले गए। उन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ 43 रनों की साझेदारी की।

शशांक सिंह ने 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 जुटाये और आशुतोष शर्मा 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाये। आशुतोष शर्मा तो अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन शशांक सिंह टीम को मैच जिताकर ही वापस लौटे। उनका विकेट जाता तो टीम शायद 2 गेंदो पर 5 रन भी नहीं बना पाती क्योंकि इसके बाद सिर्फ गेंदबाज ही मौजूद थे।

ALSO READ: Priety Zinta ने शशांक सिंह को गलती से खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, Instagram पर शेयर की तस्वीर
लेकिन इसके बावजूद भी जब शशांक सिंह ने 25 गेंदो पर 50 रन बनाए तो पंजाब किंग्स के डगआउट में शांति रही। किसी भी खिलाड़ी ने ना ताली बजाई ना शोर मचाकर शशांक को चियर किया। इस वाक्ये का वीडियो भी वायरल हुआ और इसकी आलोचना भी हुई।

Worst behaviour !

pic.twitter.com/dqFAncMcor

— V I P E R (@VIPERoffl) April 5, 2024

The way PBKS dugout behaved when Shashank Singh completed his 50 was ridiculous. It was his first. Bhai, this guy literally saved your bottoms by scoring a 50 in 25 balls, deserves applause regardless of the result. Win or lose, it doesn’t matter.

— Bhawana (@bhawnakohli5) April 4, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी