IPL 2024: RCB के खिलाफ बिना किसी अर्धशतक के भी 176 रनों तक पहुंचा PBKS

WD Sports Desk

सोमवार, 25 मार्च 2024 (21:22 IST)
IPL 2024 PBKS vs RCB कप्तान शिखर धवन की 45 रन और शशांक सिंह की 21 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब किंग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठे मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आठ रन का विकेट गंवा दिया।

Innings Break!

20 runs from the final over powers @PunjabKingsIPL to 176/6

Will it be enough or @RCBTweets will chase this down?

Scorecard  https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/QdlgTDD2vk

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
उसके बाद कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को संभाला। नौवें ओवर में मैक्सवेल ने अनुज के हाथों प्रभसिमरन सिंह को कैच आउट करा दिया। सिंह ने 17 गेंदो में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाये। लियम लिविंगस्टन 17 रन बनाकर आउट हुये।

जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। उन्हें सिराज ने आउट किया। सैम करन ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाये। शशांक सिंह आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन और हरप्रीत बराड़ दो रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिये। यश दयाल और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी