इन Tools की मदद से करें Youtube Ad Block

गुरुवार, 9 मार्च 2023 (18:31 IST)
- ईशु शर्मा
 
आज के दौर में यूट्यूब (youtube) पर लगभग हर विषय से जुड़ी वीडियो उपलब्ध है और गूगल के बाद यूट्यूब सबसे ज़्यादा प्रयोग होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यूट्यूब पर एड (ad) की संख्या भी काफी तेज़ी से बढ़ गई है। एड फ्री वीडियो (ad-free video) देखने के लिए यूट्यूब ने यूट्यूब प्रीमियम (youtube premium) लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप एड फ्री वीडियो (ad-free video) के साथ यूट्यूब म्यूजिक (youtube music) जैसे कई और फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि OTT प्लेटफार्म की तुलना में यूट्यूब प्रीमियम को खरीदना इतना किफायती नहीं है। अगर आप भी एड फ्री वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इन टूल्स (tools) का प्रयोग कर सकते हैं-
 
1. Ad-Blocking App
इन ऐप (app) के ज़रिए आप एड फ्री वीडियो एन्जॉय (enjoy) कर सकते हैं। दरअसल इन ऐप के ज़रिए एड sideloading होते हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो ये एड थर्ड पार्टी (third party) के द्वारा देखे जाते हैं।
Sideloading के कारण ये एप iOS में नहीं चलते हैं पर आप एंड्राइड मोबाइल (android mobile) में इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल इस तरह की एप को परमिशन नहीं देता है इसलिए ये एप आपको प्ले स्टोर (play store) पर नहीं मिलेंगी। आप एड ब्लॉकिंग (ad-blocking) के लिए Skytube और NewPipe का प्रयोग कर सकते हैं।
 
2. Ad-blocking Web Browser Extention
एड फ्री वीडियो देखने के लिए आप एक अच्छे एड ब्लॉकिंग ब्राउज़र एक्सटेंशन (ad-blocking browser extention) का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्राउज़र एक्सटेंशन (browser extention) को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल (install) करना पड़ेगा और कुछ सेटिंग (setting) के ज़रिए आप एड फ्री यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। आप Adblock Plus UBlock Origin, AdGuard और Ghostery जैसे ब्राउज़र एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी