Happy Holi 2023 Wishes: whatsapp Stickers से भेजें विशेष शुभकामनाएं

मंगलवार, 7 मार्च 2023 (16:51 IST)
रंगों का त्यौहार होली का इंतज़ार तो गब्बर भी करता है क्योंकि ये त्यौहार हर्षोलास से भरपूर है। इस दिन हर व्यक्ति मस्ती में डूबा हुआ होता है और स्किन केयर वाली पिंकी भी इस दिन रंगों की चपेट में आ ही जाती है। लोग मठरी गुजिया के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं पर जो लोग अपनों से दूर हैं वो टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों को व्हाट्सएप (whatsapp) के ज़रिए विशेष तरीके से शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप अपने खुद के बनाए स्टीकर (sticker) या GIF सेंड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने स्टीकर बना सकते हैं-
कैसे बनाए अपनी फोटो के स्टीकर?
 
- अपना स्टीकर (sticker) बनाने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर(play store) या एप स्टोर(app store) पर जाएं।
- इसके बाद आप 'sticker maker for whatsapp' सर्च करें। 
- सर्च करने के बाद आपको sticker.ly और sticker maker for whatsapp एप्स(apps) मिलेंगी जिनमे से आप कोई भी एप इनस्टॉल(app install) कर सकते हैं। 
- इन एप(app) में आप अपने फोटो अपलोड कर के स्टीकर बना सकते हैं और स्टीकर बनने के बाद 'add to whatsapp' पर क्लिक कर अपने स्टीकर को व्हाट्सएप(whatsapp) में शामिल कर सकते हैं। 
- स्टीकर सेंड(sticker send) करने के लिए आप emoji section पर जाएं और उसकी राइट साइड आपको स्टीकर का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपका बनाया हुआ स्टीकर शामिल होगा। 
 
कैसे बनाएं GIF? 
- GIF एक तरह की 6 सेकंड की वीडियो होती है जो कम mb में सेंड की जाती है। 
- GIF बनाने के लिए आपको किसी तरह के एप को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है। 
- आप व्हाट्सएप (whatsapp) पर जाएं और अपना कैमरा ओपन(camera open) करके वीडियो बनाएं। 
- वीडियो बनाने के बाद आपको वीडियो के ऊपर GIF का ऑप्शन (option) आएगा आप उस पर क्लिक करें। 
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी GIF रेडी है।
 
इस तरह आप अपने दोस्तों को विशेष तरीके से होली के संदेश भेज सकते हैं। साथ ही ये इस तरीके से आप iphone में भी स्टीकर बना सकते हैं। हैप्पी होली!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी