सावधान, क्या आप भी करते हैं प्लास्टिक के आधार कार्ड का प्रयोग तो जान लें यह जरूरी बात...

आधार कार्ड का प्रयोग कई जगहों पर आवश्यक होता है, लेकिन अगर आप प्लास्टिक के आधार कार्ड का प्रयोग करते हों तो सावधान हो जाएं। अगर आपने अपने आधार कार्ड का लेमिनेशन करवा रखा है या प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के तौर पर प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं।
ALSO READ: mAadhaar : आधार कार्ड गुम होने पर इस आसान तरीके से हो जाएगा आपका काम
यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने प्लास्टिक के आधार कार्ड पर चिंता व्यक्‍त की है। UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड का लेमिनेशन करवाने से उसका क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है। इससे आपकी निजी जानकारी भी चोरी हो सकती है।

UIDAI ने कहा कि प्लास्टिक के आधार कार्ड के प्रयोग से डेटा लीक होने का खतरा भी रहता है। UIDAI के अनुसार लोग साधारण पेपर पर आधार डाउनलोड करें या फिर mAadhaar का इस्तेमाल करें। UIDAI के मुताबिक आधार लेटर, इसका कटअवे पोर्शन, साधारण कागज पर डाउनलोडेड वर्जन और mAadhaar पूरी तरह वैध होता है।

UIDAI के मुताबिक प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड्स अक्सर गैर जरूरी होते हैं। इसका कारण यह होता है कि क्विक रेस्पॉन्स कोड आमतौर पर काम करना बंद कर देता है। इस तरह की गैर अधिकृत प्रिंटिंग से क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी