PUBG लवर्स के लिए आई यह बड़ी खुशखबरी

शनिवार, 21 नवंबर 2020 (16:43 IST)
भारत और चीन के बीच तनाव के बाद भारत सरकार की तरफ से कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था। इन्ही ऐप्स में PUBG Mobile भी शामिल था।

PUBG लवर्स के लिए PUBG Mobile India एपीके डाउन लिंक एक्टिव हो गया है और इसी के साथ PUBG Mobile India रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो रहा है। PUBG Mobile India को लेकर जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है उससे यह साफतौर पर जाहिर होता है कि यह गेम की दुनिया में एक नया धमाल मचाने वाला है।   
खबरों के अनुसार भारत में लॉन्च के लिए ऐप का ट्रेलर तैयार है और यह गेम साल के अंत तक पबजू भारतीय यूजर्स फैंस के लिए उपलब्ध हो सकता है।

खबरों के मुताबिक PUBG Mobile India के नए वर्जन में 6 करोड़ रुपए का प्राइज पूल होगा जिसमें खिलाड़ियों की सैलरी 40 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक होगी।

PUBG कॉर्पोरेशन (PUBG Corporation) और पैरेंट कंपनी क्राफ्टन , PUBG मोबाइल गेम डेटा को होस्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही है।

अक्टूबर साल 2017 में PUBG गेम को एक्सबोक्स वर्जन के लिए अमेजन वेब सर्विस से माइक्रोसॉफ्ट एज्योर को सौंप दी गई थी। खबरों के मुताबिक पहले से प्रतिबंधित किसी भी गेमर आईडी को PUBG मोबाइल इंडिया गेम में माइग्रेट नहीं किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी