WhatsApp ने रोलआउट किया Status updates का नया फीचर, Facebook पर स्टोरी कर सकेंगे शेयर

शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (16:44 IST)
WhatsApp ने यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट टू फेसबुक स्टोरी फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अभी तक यह फीचर टेस्टिंग पर था और WhatsApp ने इसका अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है।
 
खबरों के अनुसार WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। 
 
इस फीचर्स से यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर कर सकेंगे। इसके लिए आपको WhatsApp स्टेटस टैब के नीचे ही शेयर टू फेसबुक स्टोरी का विकल्प नजर आएगा। आप जैसे ही Whatsapp पर स्टेटस क्रिएट करेंगे, आपको स्टेटस टैब के नीचे Share to Facebook Story बटन दिखाई देने लगेगा।
 
WhatsApp के मुताबिक अगर आप स्टेटस अपडेट शेयर करते हैं तो इसका कंटेंट अन्य ऐप के साथ शेयर किया जा सकता है और ये एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के साथ नहीं आता है। हालांकि स्टेटस अपडेट शेयर करने पर WhatsApp आपके अकाउंट की जानकारी फेसबुक या अन्य ऐप से शेयर नहीं करेगा।
 
ALSO READ: क्या Whatsapp के जरिये आपके फिंगरप्रिंट चुरा सकते हैं ऐसे मैसेज...जानिए सच...
 
ट्विटर पर इस फीचर के रोलआउट होने का दावा किया जा रहा है। खबरों के अनुसार WhatsApp का ये फीचर एंड्रॉयड वर्जन 2.19.258 और WhatsApp आईओएएस वर्जन 2.19.92 पर उपलब्ध है। दोनों ही वर्जन को डाउनलोड किया जा सकता है। इससे पहले इस फीचर को एंड्रॉयड वर्जन 2.19.244 पर देखा गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी