WhatsApp में जल्द आ रहा है यह नया फीचर, आसान हो जाएगा यह काम

शनिवार, 24 नवंबर 2018 (11:15 IST)
WhatsApp जल्द ही एक और नया फीचर जोड़ने वाला है। इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp के सभी प्लेटफार्म पर किया जा सकेगा। खबरों के अनुसार WhatsApp यूजर्स अब वीडियोज को नोटिफिकेशन्स से ही डायरेक्ट देख सकेंगे। यूजर्स को ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी।


इस तरह से टेक्स्ट मैसेज और फोटोज की तरह ही यूजर्स वीडियोज को भी डायरेक्ट देख सकेंगे। इससे पहले यूजर्स को वीडियोज को आए वीडियोज को देखने के लिए ऐप को ओपन करना पड़ता है। इस कारण से WhatsApp के लास्ट सीन पर ब्लू टीक दिखाई देता है।

QR Code फीचर : इससे पहले भी WhatsApp ने यूजर्स की आवश्यकता के अनुसार अपने प्लेटफार्म में कई फीचर्स जोड़े हैं। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने Add Contact और QR Code फीचर रोल आउट किए हैं।

Add Contact फीचर के जरिए यूजर्स WhatsApp इस्तेमाल करते समय किसी भी नए नंबर को एड कर पाएंगे। ऐसा करने से कांटेक्ट यूजर की कांटेक्ट लिस्ट में चला जाएगा। इसके अलावा QR Code फीचर के तहत कोई भी यूजर अपना नंबर किसी से भी तुरंत शेयर कर पाएंगे।

WABetaInfo के अनुसार ये दोनों फीचर iOS और एंड्रॉयड पर उपलब्ध नहीं हैं। फिलहाल कंपनी इन फीचर्स पर काम कर रही है। आने वाले समय में इन्हें आधिकारिक तौर पर रोलआउट किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी