Youtube में आया एरर, एक घंटे रहा ठप, कंपनी ने दी यह सफाई

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (07:25 IST)
दुनिया भर में वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट Youtube ठप पड़ गया। करीब एक घंटे ठप रहने के बाद करीब 8 बजे यूट्यूब दोबारा शुरू हुआ।
 
डाउन होने के दौरान डेस्कटॉप और ऐप कहीं भी वीडियोज नहीं चल रहे थे। यहां तक दूसरी वेबसाइट्स में यू-ट्यूब के जो वीडियो एम्बेड किए गए हैं, उनमें भी एरर मैसेज नजर आ रहा था। वीडियो प्ले करने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर Error messages दिखाई दे रहे थे। वीडियोज पर पेज के केवल Thumbnail दिखाई दे रहे थे।
इस संबंध में कंपनी ने सुबह ट्वीट किया कि वह इस समस्या के समाधान की दिशा में काम कर रही है। कंपनी ने लिखा कि इशू फिक्स होने पर वह जानकारी देगी। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब दोबारा शुरू हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी