नए साल 2024 में आजमाएं इन अचूक 5 उपायों को, शुभ रहेगा पूरा साल

सोमवार, 1 जनवरी 2024 (16:48 IST)
Varsh 2024 ke upay: वर्ष 2024 हो गया है प्रारंभ। यदि आप चाहते हैं कि संपूर्ण वर्ष शुभ रहे, इस वर्ष में सभी अटके कार्य पूर्ण हो और सभी क्षेत्र में सफलता मिले इसी के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत हो तो ज्योतिष के मात्र 5 उपाय आजमाएं और संपूर्ण वर्ष को शुभ बनाएं।
 
1. सुगंध का करें प्रयोग : घर बाहर और शरीर पर अच्‍छी सुगंध का प्रयोग करें। स्नान के दौरान पानी में सुगंध डालकर ही स्नान करें। शनि ग्रह की शांति के लिए आप कस्तूरी, लोबान और सौंफ की सुगंध का उपयोग करें। राहु और केतु ग्रह के लिए काली गाय का घी और कस्तुरी इत्र का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा घर में प्रतिदिन कर्पूर जलाएं या गुड़-घी को मिलाकर कंडे पर जलाएं। कुल छह सुगंध हो गई है, जैसे घी, कस्तूरी, सौंफ, कर्पूर, लोबान और गुड़-घी।  कस्तूरी नहीं मिले तो केसर का उपयोग करे सकते हैं।
 
2. वर्ष में दो बार करें ये कार्य : वर्ष में 2 बार कन्याओं को भोजन कराएं, गरीबों को काला और सफेद कंबल बांटे, 10 अंधों को खाना खिलाएं, हनुमानजी को चौला चढ़ाएं और माता कालिका को चुनरी सहित संपूर्ण श्रृंगार का सामान अर्पित करें। वर्ष में दो बार एक साथ 100 गायों को हरा चारा खिलाएं।
 
3. नारियल का उपाय : वर्ष में दो बार एक पानीदार नारियल को लेकर अपने सिर पर से 21 बार वारें और उसे बाहर कहीं होम कर लें।
 
4. ताले का उपाय : शुक्रवार को एक बंद ताला खरीदें। उसे उसी रात अपने सिरहाने रखें और शनिवार के दिन उस बंद ताले को चाबी सहित किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थना पर रख आएं। ध्यान रखें कि ताला बंद यानी लॉक लगा हो और उसका लॉक आप भूलकर भी न खोलें। जिस दिन उस ताले को कोई भी खोले का समझो खोलने वाले और आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा।
 
5. गुरुवार का उपवास : संपूर्ण वर्ष में गुरुवार का विधिवत उपवास रखें या प्रतिदिन माथे पर केसर, हल्दी या चंदन का तिलक लगाएं।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी