Airtel ने कारोबारों के लिए पेश किया 'Work From Home' का समाधान

सोमवार, 18 मई 2020 (23:21 IST)
नई दिल्ली। एयरटेल बिजनेस ने सोमवार को कारोबारों के लिए ‘वर्क@होम’ (घर से कार्य) समाधान पेश किया। कंपनी की यह पेशकश कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से अपने घर से ऑफिस का काम करने में मदद करेगी।

एयरटेल बिजनेस, भारती एयरटेल की कारोबारों (बी2बी) को सेवाएं देने वाली इकाई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'वर्क@होम' सेवा इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से कर्मचारियों को 'घर पर कार्यालय जैसा अनुभव' प्रदान करती है। इसके अलावा इसके साथ कंपनी सहयोगी व्यवस्था और साइबर सुरक्षा जैसे समाधान भी जोड़कर दे रही है।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, यह अभूतपूर्व समय है और कारोबार कामकाज के नए तरीके अपना रहे हैं। लाखों कर्मचारियों के लिए घर से काम करना अब नई दिनचर्या बन गई है। वर्क@होम कंपनी की ओर से अपने बी2बी ग्राहकों के लिए एक अन्य नवोन्मेषी पेशकश है।
उन्होंने कहा कि यह समाधान कारोबारों को उनके कर्मचारियों को सशक्त बनाने में मदद करेगा और उन्हें सबसे अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगा, ताकि वे अपने कारोबार को सुचारू रूप से चला सकें।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी