RBI ने की 10 हजार करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की घोषणा

सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (18:57 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत 10 सितंबर को 10 हजार करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की एक साथ खरीद और बिक्री करेगा। केन्द्रीय बैंक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। रिजर्व बैंक ने इससे पहले 31 अगस्त को घोषणा की थी कि वह बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओएमओ के तहत 10 हजार करोड़ रुपए प्रत्‍येक की दो किस्तों में कुल मिलाकर 20 हजार करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री करेगा।

रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में कहा, पहली नीलामी 10 सितंबर 2020 को होनी तय की गई है। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि वह कुल मिलाकर 10 हजार करोड़ रुपए की तीन प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा जबकि इतनी ही राशि की तीन प्रतिभूतियों की खरीदारी करेगा।

नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा। दूसरी नीलामी 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस बाजार परिचालन के तहत दीर्घकाल में परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों को खरीदा जाता है जबकि निकट भविष्य में परिपक्व होने वाली सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री की जाती है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी