7 फरवरी को घोषित किया जाएगा CMAT 2020 का Results

मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (17:56 IST)
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को कॉमन में मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2020) का आयोजन किया।
 
ALSO READ: BPSSC Bihar Police Result : बिहार पुलिस संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 50000 उम्मीदवारों का चयन, यहां देख सकते हैं results
 
एनटीए के आधिकारिक सूचना के अनुसार इसका रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को अधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा।
 
परीक्षा के लिए 74,486 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक हुई थी। एनटीए के आधिकारिक सूचना के अनुसार इसका रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को अधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा।
 
क्या है CMAT : सीमैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षण है जो विभिन्न एमबीए या प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है।
 
परीक्षा देशभर के सभी एआईसीटीई अनुमोदित पाठ्यक्रमों में मान्य है। CMAT स्कोर को IIM द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी