Government Jobs : मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों के लिए निकली वेकेंसियां

शनिवार, 16 जनवरी 2021 (16:29 IST)
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा 16 जनवरी से कांस्टेबल (रेडियो) और कांस्टेबल (GD) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों (MPPEB Constable Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://peb.mp.gov.in/e_default.html के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। MPPEB के नोटिस के मुताबिक कुल 4000 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

इसमें से 3862 रिक्तियां जीडी कांस्टेबल (GD Constable) के लिए और 138 रेडियो कांस्टेबल के लिए हैं। परीक्षा मार्च 2021 से होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और PET (फिजिकली एफिशिएंसी टेस्ट) / PMT (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी