Cricket News - T20I में लौटे विराट तो खुश हुए डीविलियर्स, दोस्त के लिए यह बोले एबी

WD Sports Desk

गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (17:45 IST)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना से तनिक भी हैरान नहीं है और उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का प्रबंधन बखूबी किया है।कोहली ने आखिरी टी20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे।

डिविलियर्स ने यहां चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान PTI (भाषा) से कहा ,‘‘ मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। मैं विराट और रोहित के लिये बहुत खुश हूं। आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं।’’यहां दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका में मौजूद डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं।’’

उनका मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला सही है।उन्होंने कहा ,‘‘ अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है। आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जितायेंगे।’’

#WATCH | Gqeberha, South Africa | On RCB, former South Africa captain AB de Villiers "I haven't spoken to anyone there, no one has contacted me at all. If I am asked to be there for a day or two, which was mentioned by Virat (Kohli) at Eden Gardens - I think he just made a light… pic.twitter.com/KWWKTwoO7C

— ANI (@ANI) January 11, 2024
डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा ,‘‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है। मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैने खेल से संन्यास ले लिया।’’उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है। वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है। उसने अपने कैरियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता।’’

न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट पांच सत्र में खत्म होने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे तो यह सामान्य पिच लगी। पहले दिन वह ऐसी ही जीवंत पिच होती है । इसके बाद आसान होती जाती है। मुझे लगता है कि पहले दिन दोनों टीमों की रणनीति ही गलत थी जिससे उन्हें परेशानियां आई।’’

ALSO READ: 2 साल बाद रोहित शर्मा को मिली कप्तानी, विराट कोहली की हुई T20I में वापसी

लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे डिविलियर्स से किसी आईपीएल टीम ने मेंटोर या सलाहकार बनने के लिये संपर्क नहीं किया जो हैरानी की बात है।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने किसी से बात नहीं की है और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया। मुझे आरसीबी में किसी भी खिलाड़ी को मार्गदर्शन देकर खुशी होगी।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी