चेन्नई में पसीना बहा रहे हैं अफगानिस्तान के क्रिकेटर

मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (19:09 IST)
चेन्नई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभर रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेन्नई में इन दिनों पसीना बहा रहे हैं। अफगानिस्तान की सीनियर और एमर्जिंग टीमों ने आगामी व्यस्त सत्र के लिए यहां रामचंद्र सेंटर फोर स्पोर्ट्स साइंसेज में ट्रेनिंग की।
 
 
सेंटर फोर स्पोर्ट्स साइंसेज के क्रिकेट संचालन निदेशक एम संजय ने बताया कि कुछ 36 खिलाड़ी यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं और राशिद खान, मुजीबुर रहमान और मोहम्मद शहजाद जैसे बड़े नाम बाद में शिविर से जुड़ेंगे क्योंकि ये पश्चिम एशिया में टी10 लीग में व्यस्त हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस शिविर के एक महीने के लिए चलने की संभावना है और अफगानिस्तान की टीम अभ्यास मैचों में भी खेलेगी। संजय ने बताया कि एमर्जिंग टीम चार दिसंबर को श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी। 
 
शहर में खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को हालांकि इंडोर ट्रेनिंग करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने केंद्र की सुविधाओं को सराहा है। इस केंद्र का अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एमओयू है और खिलाड़ी ट्रेनिंग तथा चोट से जुड़े रिहैबिलिटेशन के लिए नियमित तौर यहां आते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी