स्टीव स्मिथ को भारी आर्थिक नुकसान, कैसे होगी भरपाई

गुरुवार, 29 मार्च 2018 (15:55 IST)
सिडनी। बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी छवि को तो दागदार किया ही, साथ इसका गलती का खामियाजा उन्हें आर्थिक रूप से भी भरना पड़ेगा। स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी। क्रिकेट करियर पर बैन लगने से इसका सीधा असर इनकी कमाई पर पड़ेगा। 
 
आईपीएल 2017 में यह खबरें आई हैं कि स्टीव स्मिथ ने आईपीएल की कमाई को उन्होंने एक आलीशान घर खरीदकर इन्वेस्ट किया है। खुद मीडिया में स्मिथ ने बताया था कि आईपीएल की कमाई से उन्होंने यह आलीशान घर खरीदा है। इस आलीशान घर की कीमत करीब 26 करोड़ रुपए बताई गई थी। स्मिथ ने बताया था कि वे उनकी गर्लफ्रेंड के साथ यहां रहते हैं।
 
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसका सीधा असर इनकी कमाई पर पड़ा। खबरों के मुताबिक इस बैन के बाद दोनों खिलाड़ियों को आर्थिक तौर पर भी बड़ा झटका लगेगा। स्मिथ और वॉर्नर को करीब 20-20 करोड़ का नुकसान हो सकता है। 
 
हालांकि इसमें ब्रैंड्स और एडवर्टीसमेंट से होने वाली कमाई शामिल नहीं है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करार के 10 लाख 50 हजार डॉलर मिलते हैं जबकि डेविड वॉर्नर को 8 लाख 10 हजार डॉलर मिलते हैं। आईपीएल से बाहर किए जाने से भी दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगेगा।
 
स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ में रिटेन किया था, वहीं डेविड वॉर्नर को हैदराबाद की ने 12.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। इन क्रिकेटरों ने यह गलती कर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है। क्रिकेटर करियर दागदार होने के साथ ही इन्हें आर्थिक हानि भी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी