पुरुष अंडर 19 विश्वकप जीतने के बाद अब बांग्लादेश को मिली महिला विश्वकप की मेजबानी

गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (23:39 IST)
ढाका: बांग्लादेश इस साल दिसम्बर में आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरूवार को यह पुष्टि की।
 
टूर्नामेंट का आयोजन जनवरी 2021 में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बीसीबी की महिला विंग के अध्यक्ष नदेल चौधरी ने बीसीबी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा,“कोरोना के कारण हम इसका आयोजन जनवरी में नहीं कर पाए लेकिन अब हम इसका आयोजन दिसम्बर में करेंगे।”
 
गौरतलब है कि 9 फरवरी 2020 को बांग्लादेश ने गत चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया था। अब उसे महिला टीम की मेजबानी का अवसर मिला है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी