फिक्सिंग मामला : केर्न्‍स को माफ नहीं करेंगे मैकुलम

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (10:31 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि वह मैच फिक्सिंग मामले को लेकर अपने पूर्व साथी क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स को कभी माफ नहीं करेंगे। केर्न्‍स के मामले में मैकुलम अभियोजन पक्ष के गवाह थे।
 
लंदन की एक अदालत ने हालांकि पिछले साल केर्न्‍स को सभी आरोपों से बरी कर दिया। इस साल खेल को अलविदा कह चुके मैकुलम ने कहा केर्न्‍स के इस दावे के बाद कि उसने 2008 में मैच फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया था, उन्हें लगा कि गवाही देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
 
उन्होंने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा कि मुझे महसूस हुआ कि मैं कटघरे में खड़ा हूं। मेरे लिए यह बहुत कठिन हो गया था। मैं आसानी से माफ कर देता हूं और कभी मन में कोई बात नहीं रखता। मैं नहीं चाहता था कि केर्न्‍स को जेल हो और मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ भी नहीं।
 
उन्होंने कहा, 'मैं हालांकि उसके बर्ताव के लिए उसे कभी माफ नहीं करूंगा। मैं अब उससे कोई मतलब नहीं रखना चाहता।'  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें