ICC ने कॉनवे को न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने की छूट दी

मंगलवार, 31 मार्च 2020 (17:07 IST)
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भारत ए या बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट करियर का आगाज कर सकते है क्योंकि आईसीसी ने उन्हें ‘एडोप्टेड’ देश से खेलने की मंजूरी दे दी।

28 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में करियर बनाने के लिए सितंबर 2017 में जोहानिसबर्ग छोड़ दिया था।

आईसीसी ने उन्हें ‘असाधारण परिस्थितियों के तहत’ यह अनुमति दी। इससे उन्हें 28 अगस्त की पात्रता समय सीमा से पहले खेलने की अनुमति मिल गई।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे को आईसीसी द्वारा एक असाधारण परिस्थिति में छूट दी गई है।

इसका मतलब यह है कि अगर न्यजीलैंड ए के भारत दौरे (15 अगस्त से शुरू) या राष्ट्रीय टीम के बांग्लादेश दौरे (12 अगस्त से शुरू) के लिए उन्हें चुना जाता है तो उन्हें 28 अगस्त की समय सीमा से पहले टूर मैचों में खेलने की अनुमति होगी।’

बायें हाथ का यह बल्लेबाज शानदार लय में है। न्यूजीलैंड की तीनों घरेलू श्रृंखलाओं में सर्वोच्च स्कोरर बन कर उभरे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी