1.8 करोड़? जानें क्यों पहुंची भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कीमतें सातवें आसमान पर

WD Sports Desk

मंगलवार, 5 मार्च 2024 (11:55 IST)
ICC T20 World Cup 2024, IND vs PAK Tickets : भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में राजनीतिक तनाव के कारण कोई द्विपक्षीय मैच (Bilateral Matches) नहीं खेलती हैं, वे केवल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही आमने सामने टकराते हैं और दोनों के बीच मैचों के लिए उत्साह पूरी दुनिया में देखने को मिलता है।

टी-20 विश्व कप अब 3 महीने से भी कम समय दूर है और यह अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, T20 World Cup 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत आसमान छू गई है।

इन दोनों के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो देश के नवनिर्मित स्टेडियमों में से एक है। स्टेडियम की क्षमता केवल 34,000 है और यही कारण है कि टिकट इतनी ऊंची कीमत पर बेचे जा रहे हैं। और सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं, कनाडा के खिलाफ मैच की भी टिकटें कई साइटों पर काफी बड़े दाम में बेचीं जा रही हैं।  
 
 
यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दो मैचों के टिकट, एक पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में और दूसरा कनाडा के खिलाफ 15 जून को फ्लोरिडा में, दोनों मैच पहले ही बिक चुके थे, अब अपनी मूल कीमत से दोगुने से भी अधिक पर उपलब्ध हैं।  StubHub और SeatGeek जैसे पुनर्विक्रय प्लेटफार्मों पर कुछ के दाम 1.86 करोड़ तक पहुंच गए।

ALSO READ: तमीम इकबाल फिर आ सकते हैं संन्यास से बाहर, जानें पहले कब कहा था अलविदा

मूल रूप से, बिक्री के पहले चरण में एक टिकट की न्यूनतम कीमत 497 रूपए थी, जबकि सबसे महंगी टिकट बिना टैक्स के 33,148 रूपए थी। इसका मतलब यह है कि टिकट अब उनकी मूल कीमत से 30 गुना से भी अधिक कीमत पर बेचे जा रहे हैं।
 
यूएसए टुडे की रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वर्ल्ड सीरीज़ के टिकटों की औसत कीमत 91,175 थी, NBA Final के लिए कोर्टसाइड टिकटों की औसत कीमत लगभग 20 लाख थी, और Superbowl 58 की औसत कीमत 7.45 लाख थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी