अगर भारत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में हारता है तो यह अपराध है : चैपल

रविवार, 19 अगस्त 2018 (17:01 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध है।
 
 
पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि अगले कुछ महीने विराट कोहली के कप्तानी करियर में काफी महत्वपूर्ण होंगे। चैपल ने ईएसपीएनक्रिइंफो पर कालम में लिखा कि ब्रिटेन पहुंचने से पहले भारत के पास दो दिग्गज टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लगातार दो विदेशी श्रृंखलाओं में हराने का मौका था। अगर वे ऐसा करते तो यह शानदार उपलब्धि होती। 
 
उन्होंने लिखा कि अब कोहली की टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से घुटने टेकने का खतरा मंडरा रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम का मनोबल भी बढ़ा है जहां उनका मानना है कि घरेलू श्रृंखला में उनकी जीत की संभावनाओं में काफी इजाफा हुआ है। चैपल ने कहा कि अगर भारत दोनों श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी